पिता ही निकला दुधमुंही बेटी को नहर किनारे फैंककर भागने का आरोपी, कांवडिये ने बचाई थी मासूम की जान

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2023 - 10:46 AM (IST)

थानेसर : कुरुक्षेत्र पुलिस ने डेढ़ साल की बच्ची को नहर मैं फेंक कर भागने वाले आरोपी पिता बलकार सिंह व उसके सहयोगी भाई कुलदीप सिंह को काबू कर लिया है। खास बात ये है कि इस मामले का भांडाफोड़ भी परिवार के लोगों ने किया है।

गत 12 जुलाई को कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर गांव में उस समय सनसनी मच गई थी जब डेढ़ साल की एक मासूम बच्ची सरस्वती फीडर में बिलखती मिली थी। मौके पर एक कांवडिए ने उसको निकालकर रावगड़ के नजदीक चल रहे कांवड शिविर संचालक को सांप दिया था। ज्योतिसर चौकी इंचार्ज महेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी बलकार सिंह की दो लड़कियां हैं जिसमें पहली पत्नी से 1 लड़का है जबकि दूसरी से 2 लड़कियां हैं।

आरोपी से प्राथमिक पूछताछ के बाद बताया कि 12 जुलाई को आरोपी की पत्नी लुधियाना गई हुई थी। उसके जाने के बाद उसने अपने भाई के सहयोग से अपनी बच्ची को ज्योतिसर स्थित सरस्वती फीडर में फेंक दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी कलयुगी बाप ने अपनी पत्नी को फोन पर कहा कि वह बेटी को नहर पर छोड़ आया है यदि कोई पूछे तो बता देना कि किसी को गोद दे दी है, अगर सच्चाई किसी को बताई तो तझे जान से मार दूंगा। चौकी इंचार्ज ने बताया कि आरोपी दोनों बेटियों से पीछा छुड़ाने की फिराक में था किंतु दूसरी बेटी के रोने के कारण उसे छोड़ नहीं पाया। आरोपी की पत्नी ने घर वापस आते ही सारी घटना अपने ससुराल वालों को बताई ।

अखबार में फोटो देख हुए रोंगटे खड़े

वहीं आरोपी के परिजनों ने भी जब अखबार में बच्ची की फोटो देखी तो उनके भी रोंगटे खड़े हो गए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को देकर इसका भांडा फोड़ा। चौकी इंचार्ज ने बताया कि जांच अधिकारी ने भी तत्परता दिखाते हुए पिहोवा से दोनों आरोपी भाइयों को बाइक सहित काबू किया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static