विधानसभा के मानसून सत्र का पहला दिन, कांग्रेस ने की हंगामेदार शुरुआत
punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2019 - 04:02 PM (IST)

चंडीगढ़ (ब्यूरो): हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र का आज पहला दिन है और पहले दिन ही कांग्रेस ने सत्र के दौरान हंगामेदार शुरुआत रही है। जिसके चलते कांग्रेस ने सत्र से वॉकआउट कर लिया है। बता दें कि कांग्रेस ने हंगामा रोडवेज किलोमीटर स्कीम घोटाले पर सदन से वॉकआउट कर लिया है। वहीं विपक्ष की तरफ से कई मुद्दे उठाए गए हैं। विधानसभा के मॉनसून सत्र का पहले दिन सीएम ने दिवंगत आत्माओं और शहीदों को श्रद्धांजलि देकर सदन की शुरुआत की थी। वहीं सीएम ने सदन में शोक प्रस्ताव भी रखा। बता दें कि इस बार सदन में सीटिंग प्लान में बदलाव किया। इनेलो विधायकों की जगह कांग्रेस विधायक बैठे हैं और नेता विपक्ष की जगह किरण चौधरी सदन में बैठी।