गुरुग्राम में खुला पहला फ्रंट ऑफिस, एक क्लिक में मिलेगी ये महत्वपूर्ण जानकारियां

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 03:39 PM (IST)

गुरुग्राम(सतीश राघव): गुरुग्राम के जिला अदालत में फ्रंट ऑफिस की शुरुवात की गई है। इस फ्रंट ऑफिस में लोगों वो तमाम जानकारी मिल पाएगी जिनके लिए लोगों को कोर्ट में चक्कर काटने पड़ते थे। अगर किसी व्यक्ति का कोर्ट में केस है तो उस व्यक्ति की केस संबंधी तारीख का समय क्या है, व केस किस वकिल के पास है और केस की सुनवाई कब होगी। अगर किसी व्यक्ति को कोर्ट केस के लिए वकील की अावश्यकता है तो सुझाव  वेबसाइट पर मिल जाएगा
PunjabKesari
एसके मित्तल, जस्टिस हरियाणा पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट 
जस्टिस एसके मित्तल का कहना है कि गुरुग्राम जिला कोर्ट से इस फ्रंट ऑफिस को शुरु किया गया है, इसके बाद राज्य के दूसरे जिलों में भी इसकी शुरुवात कि जाएगी। वही देश का पहला फ्रंट ऑफिस होने के चलते ये भी विचार किया जा रहा है कि अब इस तरह की विंडो हर कोर्ट के अंदर लगाई जाए जिससे लोगों को आसानी हो जाएगी। वहीं इसके अलावा गुरुग्राम हरियाणा की सबसे बार एसोसिएशन है जिसके चलते यहां बहुत ही जरुरत महसूस हो रही थी। 

अनिल क्षेत्रपाल, जस्टिस , हाईकोर्ट  
फिलहास इस फ्रंट ऑफिस का मुख्य उद्देश्य यही है कि हर जानकारी लोगों को आसानी से मिल सके, वहीं वेबसाइट पर जाकर या फिर फ्रंट ऑफिस में जाकर कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की जानकारी ले सकता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static