ATM क्लोन बनाकर ठगने वाला गिरोह गिरफ्तार, दूसरे राज्यों में भी है आरोपियों पर मामले दर्ज(VIDEO)
punjabkesari.in Monday, Apr 05, 2021 - 07:58 PM (IST)
कैथल में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने के लिए कैथल पुलिस लगातार प्रयासरत है...और आए दिन अपराधियों को गिरफ्तार कर नए-नए खुलासे करने में लगी हुई है...इसी बीच पुलिस ने एटीएम का क्लोन तैयार कर खाते से पैसे उड़ाने वाले दो शातिर बदमाशों को जींद से गिरफ्तार किया है...बता दें कि पकड़े गए अपराधी अब तक 100 से ज्यादो वारदातों को अंजाम दे चुके हैं...