सॉफ्टवेयर हैक करके पेपर पास करवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 6 काबू

punjabkesari.in Friday, Oct 08, 2021 - 12:03 PM (IST)

पानीपत : प्रदेश की सोनीपत व गुरुग्राम जिले की एस.टी.एफ. की संयुक्त यूनिट ने आई.आई.टी. सहित अन्य सरकारी ऑनलाइन परीक्षाओं में कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर हैक कर परीक्षा को पास करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 6 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। देशभर में फैले इस गिरोह से कई बड़े एग्जाम में इसी तरह की धोखाधड़ी किए जाने का खुलासा हुआ है।

जिला पुलिस कप्तान शशांक कुमार सावन ने बताया कि एस.टी.एफ गुरुग्राम के इंचार्ज डी.एस.पी. सुरेन्द्र सिंह और सोनीपत एस.टी.एफ. के इंचार्ज डी.एस.पी. महेश के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने गिरोह के जो 6 सदस्य पकड़े हैं उनमें से 3 सोनीपत व 3 जयपुर से हैं। आरोपियों की पहचान अशोक उर्फ शौकी पुत्र रणबीर, मोनू पुत्र कर्मबीर व आशीष पुत्र नरेन्द्र निवासी गोरड जिला सोनीपत के तौर पर हुई है जिन्हें जांच टीम द्वारा अदालत में पेश करके 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। वहीं अन्य 3 आरोपियों आकाश निवासी जयपुर, गौरी निवासी कोडला दौसा राजस्थान व आकाश निवासी मोतीनगर जयपुर को नागपुर महाराष्ट्र से अरैस्ट किया गया है जिन्हें पुलिस टीम द्वारा फिलहाल गिरफ्तार करके लाया जा रहा है। गिरोह के खिलाफ भिवानी व पानीपत में आई.टी. एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत 1-1 मुकद्दमा दर्ज है।

पकड़े गए 2 ईनामी आरोपियों की सी.बी.आई. को थी तलाश
एस.पी. ने बताया कि संयुक्त टीम द्वारा पकड़े गए गिरोह में शामिल एक आरोपी अशोक उर्फ शौकी निवासी सोनीपत जो भिवानी में हुए पेपर लीक मामले में वांटेड है, उस पर हरियाणा पुलिस द्वारा 1 लाख का ईनाम घोषित है। इसके अलावा एक अन्य आरोपी मोनू निवासी सोनीपत भी 50 हजार का ईनामी है। इनकी तलाश में सी.बी.आई. की टीमें भी जगह-जगह छापेमारी कर रही थीं। गिरोह के सभी सदस्यों का जाल हरियाणा, बेंगलूर, दिल्ली, पंजाब, बिहार, राजस्थान सहित देश भर के कई अन्य प्रदेशों में फैला हुआ है।

जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने रेलवे क्लर्क, सी.एच.एस.एल., आई.आई.टी., नीट, एस.एस.सी., आई.टी.-जे.ई., एम.टी.एस. जैसी बड़ी ऑनलाइन व ऑफलाइन परीक्षाएं पास करवाई हैं। आरोपी परीक्षार्थियों से मोटे पैसे लेकर करीब 100 से ज्यादा परीक्षार्थियों की परीक्षा पास करवाकर एडमिशन दिलवा चुके हैं। यह गिरोह करीब 5-6 साल से चलाया जा रहा है। आरोपियों ने इस दौरान करोड़ों की संपत्ति बनाते हुए मोटा बैंक बैलेंस भी जमा किया है। 

सब-इंस्पैक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज
पानीपत के थाना हुडा सैक्टर 13-17 पुलिस को दी शिकायत एस.आई. राम निवास ने बताया है कि अशोक उर्फ शौकी निवासी गोरड जिला सोनीपत, मोनू निवासी गोरड जिला सोनीपत, आशीष निवासी गोरड जिला सोनीपत, गौरी निवासी कौडला जिला दौसा राजस्थान, आकाश निवासी मोती नगर जयपुर, आशीष निवासी श्यामला कलॉ (रामकली), आकाश निवासी जयपुर ने यह गिरोह संचालित किया हुआ है। 
शातिर अशोक उर्फ शौकी व इसके अन्य साथियों ने मिलकर एशिया पैसिफिक इंस्टीच्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टैक्नोलॉजी (एपिट) पानीपत में अपनी लैब ले रखी है। अशोक उर्फ शौकी व अन्य साथियों ने मिलकर एपिट पानीपत व अन्य जगहों पर स्थित लैबों में परीक्षा केन्द्रों पर लगे सर्वर को हैकिंग सॉफ्टवेयर टूल्स का इस्तेमाल करके उन परीक्षार्थियों की परीक्षा पास करवाते हैं। शातिरों ने कई जगहों पर लैब स्थापित की हुई हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static