Marriage Without Dowry: हरियाणा के नारनौल में हाथी पर बारात लेकर आया दूल्हा, 1 रुपये का शगुन लेकर की शादी
punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2024 - 12:54 PM (IST)
नारनौल : हरियाणा के नारनौल में शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। क्योंकि इस शादी में दूल्हा हाथी पर सवार होकर दुल्हन के घर आया, उसकी बहनें बग्गी में सवार होकर पहुंचीं।
जानकारी के मुताबिक राजस्थान के झुंझुनूं निवासी हरीश खन्ना विदेश में अच्छी नौकरी करते हैं। उन्हें लाखों का पैकेज मिलता है। उनकी शादी नारनौल के मौहल्ला खडखडी निवासी निरंजन लाल चौहान और शकुंतला चौहान की बेटी नेहा से तय हुई थी। शुक्रवार की रात वह पूरे राजसी शान शौकत के साथ हाथी- घोड़ों को लेकर दुल्हन के घर रवाना हुए। हाथी पर निकली दुल्हे की सवारी देखकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और दूल्हे के साथ सेल्फियां ली।
लोगों को बिना दहेज के शादी करने का दिया संदेश
वहीं दूल्हे के पिता संजय कुमार ने बताया कि उन्होंने केवल एक रुपये का शगुन लिया है और अपने बेटे की बिना दहेज के शादी की है। इस शादी के जरिए लोगों को बिना दहेज के शादी करने का संदेश दिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)