एक रुपये और नारियल में की शादी, हेलिकॉप्टर से उतरी दुल्हन तो स्वागत में उमड़ा लोगों का हुजूम

punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2023 - 05:38 PM (IST)

सिरसाः जिले नाथूसरी कला गांव में दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर हेलिकॉप्टर से उतरा तो देखने वालों का हुजूम उमड़ा पड़ा। दुल्हे के पिता की ख्वाहिश थी कि उसकी पुत्रबहु हेलिकॉप्टर से घर आए। इस दौरान दूर दराज से लोग हेलिकॉप्टर देखने नाथूसरी कला पहुंचे थे। इतना ही नहीं युवक ने समाज में फैली दहेज प्रथा जैसी कुरुतियों के खिलाफ जाकर शादी की है। जिसकी मिसालें दी जा रहीं हैं। दहेज के नाम सिर्फ एक रुपये और नारियल लेकर रस्म अदा की। दूल्हे के पिता रघुबीर सिंह कड़वासरा ने अपने बेटे की शादी बिना दहेज के की। लड़की के पिता द्वारा दी गई लाखों रुपए की नकदी को लेने से उन्होंने मना कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार गांव नाथूसरी कलां निवासी रघुबीर सिंह कड़वासरा पुत्र आयुष कड़वासरा की शादी राजस्थान के नोहर गांव निवासी निशा पुत्री भगत सिंह गोदारा से साथ हुई। इसके बाद शुक्रवार को निशा की विदाई हुई। जहां आयुष निशा को लेकर अपने गांव नाथूसरी कला पहुंचा। हेलिकॉप्टर में दुल्हन निशा व दूल्हा आयुष के आलवा उसके अन्य परिजन भी मौजूद थे। जैसे ही नाथूसरी कलां के हंजीरा रोड स्थित बॉयज स्कूल में दुल्हन को लेकर आयुष कड़वासरा पहुंचा। यहां भी लोगों की भीड़ लग गई। हेलीकॉप्टर की अनुमति शादी समारोह में थी, जिसके चलते पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात रही।

वहीं दूल्हे के पिता रघुबीर ने कहा कि हर लड़की को उसके पिता पढ़ा-लिखाकर बड़ा करते हैं। इसके बाद उन्हें शादी में दिए जाने वाले दहेज की चिंता सताती है। एक पिता अपनी बेटी देता है इससे बढ़कर क्या हो सकता है। हम तो दहेज के सख्त खिलाफ हैं। हमने बिना दहेज के बेटे की शादी कर समाज को संदेश दिया। और हम बहुत खुश हैं।

वहीं शादी के बाद होने वाली रिसेप्शन पार्टी में प्रमुख समाजसेवी, राजनीतिक लोग शामिल हुए।जिसमें कप्तान मीनू बैनीवाल, आम आदमी पार्टी के नेता डा. अशोक तंवर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बैनीवाल, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, पूर्व सांसद सुशील इंदौरा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता लादूराम पूनियां, युवा नेता सुमित बैनीवाल, राजेश चाडीवाल अनेक लोगों ने शिरकत की

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static