जीएसटी विभाग ने दो ज्वेलर्स की दुकानों पर की छापेमारी, देर शाम तक जांच में जुटी रही
punjabkesari.in Friday, Nov 11, 2022 - 09:19 PM (IST)

पलवल(गुरु दत्त): शहर में आज दो ज्वेलर्स की दुकानों पर जीएसटी विभाग ने बड़ी छापेमारी की. रेड मारने वाली टीम में कुल 40 लोग शामिल थे। जीएसटी की इस रेड से आस-पास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया क्योंकि रेड के दौरान पूरे इलाके की घेराबंदी करने के बाद जांच शुरू की गई
आज सुबह करीब आठ बजे ओल्ड जीटी रोड स्थित जीसीएम ज्वेलर्स तथा लायकराम मोतीराम फर्मों के निवास पर जीएसटी विभाग की टीमों ने डेरा डाल जांच शुरू कर दी। वहीं दोनों फर्मों के व्यापारिक प्रतिस्थान मोती किरण तथा जीसीएम ज्वेलर्स पर भी छापा मारा। सूत्रों के अनुसार छापेमारी के लिए जांच टीमें दिन निकलते ही पहुंच गई थी। लेकिन तब तक कोई दखल नहीं दिया जब तक दोनों फर्मों की दुकानों या प्रतिष्ठानों को नहीं खोला गया। जैसे ही दुकानों के खुलने की जानकारी मिली लगभग चालीस लोगों की टीम ने चार हिस्सों में बंटकर अपना काम शुरू कर दिया। लायकराम मोतीराम फर्म की भवनकुण्ड स्थित चीनी होलसेल और उनके दूसरी फर्म मोती किरण ज्वैलर्स की फर्म पर छापेमारी की गई।
जीसीएम ज्वेलर्स के सुमित्रा निवास पर लगभग 8 से 10 लोगों की टीम पहुंची यहां पर भी घर के मेन गेट को बंद कर दिया और जो अंदर था उसे अंदर ही रोक दिया और बाहर किसी को अंदर नहीं जाने दिया गया। जीसीएम ज्वेलर्स के मेन बाजार स्थित दुकान पर भी अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम पहुंची और उन्होंने वहां भी बारीकी से जांच शुरू कर दी। जीएसटी तथा इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी के बाद शहर में हड़कंप मच गया और दुकानदारों में इस बात को लेकर काफी कौतूहल और डर की स्थिति देखी गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)