पहले बदमाशों ने शराब के नशे में की बहस, फिर होटल संचालक को गोलियों से भूनकर उतार दिया मौत के घाट

punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2023 - 03:23 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंग्ला) : उपमंडल के गांव भीमेवाला में होटल संचालक बलवान सिंह पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामला हिसार जिले का होने के चलते उकलाना पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है। वहीं शव को पोस्टमॉर्टम के लिए टोहाना के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया है।

होटल पर कार्यरत कर्मचारी ने बताया कि वह भीलवाड़ा निवासी बलवान सिंह के न्यू स्टार होटल पर काम करता है। जहां दोपहर के समय कुछ लोग आए और बलवान सिंह से शराब के नशे में बात की। इसके बाद दोनों में झगड़ा हो गया और आरोपी वहां से चले गए। कुछ समय बाद वे लाठी-डंडे, रॉड व पिस्टल के साथ आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए बलवान सिंह पर गोली चला दी। गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static