दीपावली के बाद इतने प्रतिशत बढ़ा प्रदूषण का स्तर, दम घोंट रही गुरुग्राम की आबोहवा

punjabkesari.in Thursday, Nov 08, 2018 - 02:07 PM (IST)

गुरुग्राम(सतीश राघव): गुरुग्राम में दीपावली के बाद बढ़े प्रदुषण के स्तर ने लोगों के लिए परेशानी बढ़ा दी है। अब लोगों के सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि गुरुग्राम में तो पहले ही प्रदुषण का स्तर अधिक था, जो दिपावली के बाद और खतरनाक हो गया है।


PunjabKesariअाज सुबह 7 बजे 150 मीटर की विजिबिलिटी दर्ज की गई जो कि एक घंटे के बाद बढ़ कर 300 मीटर तक पहुंच गई। इस काऱण लोगों का जीना मुहाल होता जा रहा है अब देखना होगा कि प्रशासन क्या कदम उठाता है
PunjabKesari
गुरुग्राम में जहां अातिबाजी की वजह से प्रदुषण बढ़ा . वहीं रहती कसर शहर में 18 जगह लगी अाग ने पूरी कर दी है। हालाकि इन घटनाओं से कोई जानी नुकसान तो नहीं हुअा है लेकिन प्रदुषण बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Related News

static