बस में मनचलों ने छात्राओं से की छेड़छाड़, एक ने दिखाई बहादुरी (Video)

punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2017 - 03:50 PM (IST)

रेवाड़ी (मोहिंदर भारती):यूपी के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी ने शपथ लेते ही बेशक रोमियो पर नकेल कस दी हो लेकिन प्रदेश में यह पूरी तरह से सक्रिय है। इन मनचलों की वजह से छात्रों का स्कूल कॉलेज जाना भी मुश्किल हो गया है। इसका ताजा उदाहरण आज देखने को मिला, जहां रेवाड़ी बोलनी के बीच चलने वाली रोडवेज बस में मनचलों ने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। फिर क्या था एक छात्रा ने बहादुरी दिखाते हुए मनचले को थप्पड़ जड़ दिया। इसका अन्य मनचलों ने विरोध किया और छात्रा की जमकर खिल्ली उड़ाई। 

छात्राओं ने बताई अपनी आपबीती
छेड़छाड़ का मामला बढ़ता देख बस के चालक ने बस रोक दी और इसकी सूचना महिला हेल्पलाइन 1091 पर दी, लेकिन पुलिस के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। छात्राओं ने कहा कि ये आज का ही वाकया नहीं है, उन्हें रोज एेसे ही कॉलेज आना जाना पड़ता है। उनका कहना है कि बस में अधिक भीड़ होने के कारण मनचले उनके साथ आसानी से छेड़छाड़ कर लेते हैं। वही, बस चालक व परिचालक मानते है कि बस में छेड़छाड़ आम बात है अगर वे विरोध करते है तो उनके साथ भी मारपीट कर दी जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static