संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2023 - 05:14 PM (IST)

कैथल(जयपाल): शहर के मानस गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत होने का मामला सामने आया है। हालांकि परिजनों ने ससुराल पक्ष पर जमीनी विवाद के चलते जहर देकर हत्या करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने पति बलराज ससुर छज्जू राम देवर दिलबाग और प्रवीण ननंद मुकेश और सास ओमी देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
परिजनों ने बताया कि दहेज के खातिर मृतका से की जाती थी मारपीट
परिजनों ने बताया कि परमजीत कौर की शादी 2010 में मानस निवासी बलराज के साथ हुई थी। ससुराल पक्ष के लोग दहेज और जमीनी विवाद को लेकर मारपीट करते थे। कई बार दोनों गांवों में बीच हुई पंचायत में दोनों पक्षों की सहमति हो जाती थी। परिजनों के अनुसार 2 दिन पहले मृतका ने उसके भाई बलजिंदर से फोन किया था। जिसमें साथ उसके साथ हुए लड़ाई झगड़े का जिक्र किया गया था।मृतका के भाई बलजिंदर के अनुसार उसके पास रिश्तेदारों से फोन आया उसकी बहन अस्पताल में दाखिल और जब परिजन अस्पताल में पहुंचे तो उसकी बहन की मौत हो चुकी थी शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी बहन को एक लड़का भी था। जांच अधिकारी रमेश कुमार के अनुसार सूचना से बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उन्हें काबू किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)