बदमाशों ने केंद्रीय सहकारी बैंक को बनाया निशाना,11 लाख 95 हजार रुपए की लूट की
punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 04:52 PM (IST)
गोहाना(सुनील जिंदल): दी सोनीपत केंद्रीय सहकारी बैंक ब्रांच मुंडलाना को चोरों ने रविवार को निशाना बनाकर 11 लाख 95 हजार रुपए की लूट की। इतना ही नहीं शातिर चोर सुरक्षा गार्ड के बंदूक और सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गए। वहीं बैंक में चोरी होने के बारे में जब पता चला बैंक का सफाई करने वाला कर्मचारी आज सुबह पहुंचा तो उसने बैंक का ताला टूटा हुआ मिला। इसके बाद बैंक के कर्मचारियों ने सूचना दी। सूचना मिलते ही बैंक पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
इस मामले को लेकर बैंक के कर्मचारियों ने बताया बैंक के कर्मियों ने बताया कि शनिवार को बैंक बंद कर वो चले गए थे। कल रविवार को बैंक की छूटी होने की वजह से बैंक बंद था। चोरी होने का जब पता चला, जब सुबह सफाई कर्मचारी ने सूचना दी की बैंक का ताला टूटा हुआ है। हम सभी बैंक कर्मी बैंक पहुंचे और पुलिस को खबर की। मौके पर पहुंची पुलिस बैंक के अंदर जाकर देखा तो तिजोरी को कटर से काटा हुआ था और उसके अंदर से 11 लाख 95 हजार गायब मिले। वहीं चोर अपने साथ गार्ड की बंदूक और बैंक में लगा सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ ले गए। पुलिस इस चोरी की गहनता से जांच कर रही है और चोरों को जल्द गिरफ्तारी का दावा भी कर रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)