पैसों के लिए किया दोस्त का मर्डर, शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए डाल दिया नहर में
punjabkesari.in Wednesday, Mar 11, 2020 - 04:38 PM (IST)

कैथल (सुखविंद्र सैनी)- गत 2 मार्च को अपहरण किए गए ड्राइवर सुभाष की हत्या उसी के दोस्त उदय सह व प पंकज ने मात्र कुछ हजार रुपए के लेन-देन को लेकर की गई थी। पैसे नहीं देने पर दोनों पक्षों में गाली-गलौच हो गया और इसके बाद उदय व पंकज ने मिलकर सुभाष की कार सीट बेल्ट से गला दबाकर हत्या कर दी इससे पहले तीनों ने मिलकर शराब पी थी। हत्या करने के बाद शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए आरोपियों ने नहर में फैंक दिया।
कैथल सिटी पुलिस ने गौताखोरों की मदद से 3 दिन बाद शव बरामद किया। रिमांड के दौरान आरोपियों ने कबूला की उन्होंने की सुभाष की हत्या की थी। क्योंकि उन्होंने सुभाष से 5 हजार रुपए मांगे थे, लेकिन सुभाष ने पैसे देने से मना कर दिया और गालियां देने लगा।
इसके बाद शराब के नशे में ही उन्होंने मिलकर सुभाष की हत्या कर दी और शव को नहर में फैंक दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई गाड़ी भी बरामद कर ली है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।