Panipat News: 40 दिन के मासूम की मौत के लिए मां को ठहराया था जिम्मेदार, अब हुआ चौंकाने वाला खुलासा

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2024 - 10:10 AM (IST)

पानीपत : पानीपत जिले में हैरान करने का मामला सामने आया है। यहां करीब एक सप्ताब पहले 40 दिन के मासूम की मौत हो गई थी जिसको लेकर कहा जा रहा था कि बच्चे की मौत मां का दूध न मिल पाने व बीमारी के चलते हुई है जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बच्चे की मौत किसी बीमारी के कारण नहीं बल्कि सिर पर चोट लगने के कारण हुई है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर बच्चे के पिता के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 

2021 में हुई थी शादी 

इस मामले में जब बच्चे की मां से बात की गई, तो उसने बताया कि उसे मौत का कारण नहीं पता है। वो बच्चे की मौत के दौरान अपने मायके में थी। उसे शक है कि बच्चे के पिता और दादी ने बच्चे को पटककर मार डाला। बच्चे की मां का नाम अंजलि है और उसने इस पूरे मामले पर बताया कि 2021 में उसकी शादी विशाल के साथ हुई थी। विशाल हरियाणा के पानीपत शहर की विवर्स कॉलोनी का रहने वाला है। शादी के बाद दोनों के दो बच्चे हुए। बड़ी बेटी का नाम रिया है जो डेढ़ साल की है और दूसरा बेटा हुआ था। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए लगातार परेशान किया करते थे। 

मारपीट कर निकाला था घर से बाहर 

अंजलि ने बताया कि पति भी अपने परिवार के साथ मिलकर मारपीट करता और दुर्व्यवहार किया करता था। जब बेटा 20 दिन का था, तब भी ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया, क्योंकि उसने अपने पति से शिकायत की थी कि जब वह ससुराल में थी, तो ससुराल से कोई भी एक भी बार अस्पताल में उससे मिलने नहीं गया। इसके बाद पति ने मारपीट की और दोनों बच्चों के साथ घर से निकाल दिया। इसके बाद वह अपने मायके चली गई। कुछ दिनों बाद ससुराल वालों ने उसे फोन करके कहा कि बच्चे का नामकरण करना है और बच्चों को लेकर घर आ जाओ। अंजलि अपने दोनों बच्चों के साथ ससुराल पहुंच गई। उसके साथ फिर झगड़ा किया गया और दोनों बच्चों को घर में रखकर, अंजलि को घर से निकाल दिया गया। इसके बाद ससुराल वाले बच्चे को लेकर अंजलि के मायके आ गए और कहने लगे कि बच्चे को मां का दूध नहीं मिला है, इसलिए वो बेहोश हो गया है। उन्होंने अंजलि से बच्चे को दूध पिलाने के लिए कहा। जब अंजलि ने बच्चे को गोद में लिया, तो वह जिंदा नहीं था। इसके बाद उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static