पानीपत में ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट से गिरी दीवार, बुरी तरह झुलसे 11 लोग

punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2026 - 12:35 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत जिले के गांव शेरा में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। जहां एक बिजली ट्रांसफार्मर में हुए भीषण धमाके ने परिवार को अपनी चपेट में ले लिया। गांव स्थित 'चौधरी लेयर पोल्ट्री फार्म हाउस' के पास लगे ट्रांसफार्मर में अचानक जोरदार ब्लास्ट हो गया। हादसे में महिलाओं, बच्चों समेत 11लोग बुरी तरह झुलसे हैं। 

PunjabKesari

धमाका इतना भयानक था कि साथ लगती हैचरी की मजबूत दीवार गिर गई। इस हादसे में दीवार के पास सो रहा एक ही परिवार के चार सदस्य मलबे के नीचे दबकर घायल हो गए। साथ ही ज्वलनशील पदार्थ की चपेट में भी आ गए। धमाके की गूंज काफी दूर तक सुनाई दी। आवाज सुनते ही हैचरी के केयरटेकर और आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। वहां का मंजर देखकर हर कोई दंग रह गया। हादसे के तुरंत बाद सभी घायलों को लहूलुहान हालत में पास के मतलौडा अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पानीपत के सिविल अस्पताल रेफर कर दिया। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static