चलती बस से बाजू बाहर निकालना पड़ा युवक को महंगा, गवाना पड़ा हाथ

punjabkesari.in Tuesday, Jul 24, 2018 - 02:03 PM (IST)

रेवाड़ी(वधवा): बस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए चेतावनी लिखी होने के बावजूद एक यात्री युवक को बस से बाजू बाहर निकालना उस समय जानलेवा बन गया, जब बस को क्रॉस करता एक तेज रफ्तार वाहन उसके हाथ को काट गया। कटा हुआ हाथ सड़क पर जा गिरा। इस दृश्य को देखकर अन्य यात्री द्रवित हो उठे और तुरंत बस को रोककर युवक को रेवाड़ी के ट्रॉमा सैंटर और फिर हालत गंभीर होने पर रोहतक रैफर कर दिया गया। 

दिल दहला देने वाला यह हादसा धारूहेड़ा के बस स्टैंड के पास बीती रात को हुआ। जानकारी के अनुसार जिला कटिहार बिहार निवासी 30 वर्षीय युवक सुभान आलम बीती रात को जयपुर से बस द्वारा दिल्ली जा रहा था। वह जयपुर में व्यवसाय करता है। उसका दायां बाजू बस से बाहर निकला हुआ था। इस दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने जैसे ही बस को क्रॉस किया तो वह वाहन उसका हाथ कंधे तक काटता निकल गया। सुभान आलम जोर से चिल्लाया। तुरंत बस को रोका गया और उसे रेवाड़ी के ट्रॉमा सैंटर भेजा गया। तब तक उसका काफी खून बह चुका था। डाक्टरों को उसके बचने की उम्मीद कम दिखाई दे रही थी। उसे एम्बुलेंस द्वारा रोहतक रैफर कर दिया गया। 

एम्बुलैंस चालक जे.पी. पंडित व उमेद सिंह ने घायल युवक की जान बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करते हुए उसे रोहतक पहुंचाया। जहां वह उपचाराधीन है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static