सांसद और विधायक ने की समन्वय बैठक, लापरवाही करने वाले अधिकारियों की लगाई गई फटकार
punjabkesari.in Monday, Aug 29, 2022 - 06:38 PM (IST)

कुरूक्षेत्र (विनोद): शहर के लघु सचिवालय सभागार में सांसद नायब सिंह और विधायक सुभाष ने जिला समन्वय और निगरानी कमेटी की बैठक ली। इस दौरान लापरवाही करने वाले अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई गई। वहीं सांसद नायब सिंह ने कहा कि जिन विभागों ने विकास कार्यों के लिए टेंडर जारी करने में देरी की है। उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए एडीसी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए है। इस जिले में सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित विकास कार्यों पर पूरा फोकस रखें और समय रहते सभी बड़े और छोटे विकास कार्यों को पूरा करने का प्रयास करे।
वहीं विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि बैठक में सांसद नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में विकास कार्यों पर चर्चा की गई है। सभी विभागों के अधिकारियों से एक-एक विकास कार्य पर फीडबैक ली गई है। इस जिले में सभी विभाग और अधिकारी मिलकर सराहनीय कार्य कर रहे है। लेकिन जिन-जिन विभागों के अधिकारियों ने लापरवाही की है। उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)