इंग्लिश के पेपर में परीक्षा केंद्र पर दी पुरानी आंसर सीट, छात्रों ने दिया धरना

punjabkesari.in Monday, Mar 12, 2018 - 01:53 PM (IST)

कैथल(जोगिंदर कुंडू):  कैथल के गांव पाई में सरकारी स्कूल के आगे स्कूली बच्चे पुरानी आंसर सीट दिए जाने के विरोध में धरने पर बैठ गए है। छात्रों के कहना है कि इंग्लिश के पेपर में उन्हें पुरानी आंसर सीट दी गई थी। जिसके लगभग डेढ़ घंटे बाद ये बोला गया कि ये गलती से पुरानी सीट आ गई है अब नई सीट पर पेपर करना पड़ेगा। नई सीट देने के बाद उन्हें अतिरिक्त समय देने की बात कही गई थी लेकिन उन्हें मात्र 20 मिनट दी गई। 
PunjabKesari
पुरानी सीट के चक्कर मे उनका डेढ़ घंटे खराब करवा दिया। जब उन्होंने इसके विषय मे बोला तो सेंटर सुपरिटेंडेंट ने छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया इस बात को लेकर छात्रों व अभिभावकों में रोष है। वे सुबह से एग्जाम सेन्टर के बाहर धरने पर बैठ गए। 
PunjabKesari
अब यहां सवाल उठता है कि पुरानी आंसर सीट आई कैसे , इससे शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसका खामियाजा स्टूडेंट्स को भुगतना पड़ेगा। लगभग दो घंटे बाद पुण्डरी ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी गिरीश शर्मा पहुंचे और बच्चों को ग्रेस मार्क्स व उचित कार्रवाई की बात कहकर धरना खत्म करवाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static