चौटाला परिवार के एकजुट होने की संभावनाओं पर लगा विराम!

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2019 - 11:24 AM (IST)

डेस्कः खाप पंचायतों एवं हरियाणा स्वाभिमान आंदोलन के संयोजक रमेश दलाल की ओर से चौटाला परिवार को सियासी तौर पर एकजुट करने के प्रयासों पर अब लगभग ब्रेक से लगते नजर आ रहे हैं,क्योंकि जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची का ऐलान कर यह साफ कर दिया है कि जजपा सभी 90 सीटों पर चुनाव लडऩे में पूरी तरह सक्षम है,जिससे अब चौटाला परिवार में एकजुटता होने की संभावनाएं कम ही दिख रही हैं, फिर भी किसान नेता रमेश दलाल अभी भी आश्वास्त हैं और उनका मानना है कि देर-सवेर चौटाला परिवार एकजुट होगा और इस दिशा में सार्थक प्रयास लगातार जारी हैं।

गौरतलब है कि ओमप्रकाश चौटाला व अभय सिंह चौटाला द्वारा फैसला लेने का अधिकार खाप पंचायतों को दिए जाने के बाद जेल से दुष्यंत ने अजय सिंह चौटाला का फैसला लेकर आना था। अजय चौटाला का फैसला करीब 10 दिन से अटका रहा और इसी बीच शुक्रवार को जजपा ने उम्मीदवारों का ऐलान कर साफ कर दिया कि जजपा अलग सियासी राह पर ही चलेगी। जजपा के इन संकेतों के बाद चौटाला परिवार के एकजुट होने की कवायद को झटका लगा है, वहीं महागठबंधन की पहलकदमी पर भी संशय के बादल छा गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static