बूंदाबांदी से बढ़ी किसानों व आढतियों की परेशानी, मंडियों में नहीं है कोई इंतजाम, खुले आसमान में भीगा गेहूं

punjabkesari.in Monday, May 04, 2020 - 09:11 AM (IST)

पलवल (गुरुदत्त गर्ग) : हरियाणा सरकार की गेंहू खरीद की स्पष्ट नीति होने के बावजूद भी अनाज मंडियों में बिकने के लिए आये हुए गेंहू को बारिश से बचाने के लिए आढतियों के पास कोई इतजाम नहीं है मौसम बिगड़ने पर आई बारिश में हथीन की अनाज मंडी में गेंहू खुले आसमान के नीचे पड़ा भीगता रहा जिसे बारिश से बचाने के ना तो प्रयास किये गये और ना ही आढतियों के पास बारिश से खाद्यान्न को बचाने के कोई इंतजाम दिखाई दिए

PunjabKesari

बारिश में भीगते हुए गेंहू का नाजारा पलवल के उपमंडल हथीन की अनाज मंडी का है मंडी में चारों तरफ गेंहू ही गेंहू दिखाई दे रहा है जो खुले आसमान में पड़ा हुआ है किसानों के द्वारा लाया गया गेंहू सरकारी एजेंसियों के द्वारा खरीदा जाना है सरकारी एजेंसियों के लिए खाद्यान्न खरीदने से पूर्व कई शर्तें है जिनमें कोई भी अनाज खरीदने से पूर्व सबसे पहली शर्त में खाद्यान्न का साफ़ और सूखा होना बहुत जरुरी है मंडी में लाये जाने के बाद आढतियों के लिए भी स्पष्ट निर्देश हैं की वे किसानों के द्वारा लाये गये अनाज को बारिश से बचाने के लिए हर सम्भव प्रयास करें जिसके लिए सबसे जरुरी इंतजाम में पक्के फंड होना तथा तिरपाल से ढका जाना जरुरी है लेकिन यहाँ पर जितनी देर बारिश होती रही गेंहू बारिश में भीगता रहा

PunjabKesari

पहले सही मौसम खराब होने के बावजूद गेंहू को भीगने से बचाने के इंतजाम नहीं किये जाने के बारे पूछे  जाने पर आढतियों तथा सरकारी खरीद एजेंसी के मंडी परचेजर ने कहा की बारिश कोई बहुत अधिक नही हैं इससे गेंहू पर कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन वास्तविकता यह भी है कि गीले गेंहू की तुलाई होने पर बाद में वह सूख कर कम हो जाएगा तथा भीगे गेंहूं के भंडारण होने पर भण्डार गृह में आग भी लग सकती है गेंहू सड़ कर खराब भी हो सकता है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static