असावटी गांव के बूथ नंबर 88 की सुरक्षा पर उठे सवाल, 19 मई को होगी दोबारा वोटिंग

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2019 - 06:42 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): हरियाणा लोकसभा चुनाव के दौरान 12 मई को मतदान के समय असावटी गांव से बूथ कैपचरिंग की वायरल वीडियो सामने आई थी। जिसमें कुछ दबंग महिलाओं का वोट जबरदस्ती डालवाते दिखाई दे रहे हैं। जिस मामले में गांव के सरंपच का भी शामिल होना पाया गया था। जिसके बाद बूथ कैपचरिंग मामले में दोषियों पर कार्रवाई की गई और चुनाव आयोग ने असावटी गांव के बूथ न. 88 पर 19 मई को दोबारा चुनाव कराने का फैसला किया गया।

वहीं बूथ नम्बर 88 पर दोबारा वोट डालने वाले वोटरों का कहना है कि पिछली बार की तरह सुरक्षा के इंतजाम में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों की मांग की। लेकिन जब बूथ पर सुरक्षा के इंतजाम के लिए दौरा किया गया तो वहां पर दो पुलिसकर्मी ही मौजूद थे। ऐसे में प्रशासन की लापरवाही सरेआम नजर आ रही है और इस बार भी 12 मई की तरह सुरक्षा के दावे फेल होते दिखाई दे रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static