बरसात ने उजाड़ा गरीब का आशियाना, मकान के साथ ही चौपाल भी ध्वस्त

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2019 - 05:12 PM (IST)

सोनीपत/पानीपत (पवन राठी,अनिल कुमार ) : देश और प्रदेश में बरसात का काहर जारी है। जहां शहर पूरी तरह से पानी में डूब गए है वहीं गांवों का भी बरसाती पानी के कारण बुरा हाल हो रखा है। बरसात के कारण सोनीपत के गांव बिलंदपुर में बारिश के कारण 2 मकान ढह गए।
PunjabKesari
आपको बता दें कि इस गांव में पिछले कई वर्षों से पानी निकासी की समस्या है जिसकी शिकायत भी प्रशासन को की गई है,लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया, हालांकि इस घटना के बाद जो गांव के सरपंच के पति से बात की गई तो उन्होंने ने बताया पानी का तलाब है जो कि ओवर फ्लो हो चुका है कई परिवार यहा पर रहते है और मकानों में भी दरार आई हुई है और मकान भी गिर सकते है।

उधर पानीपत के गांव उरलाना में दो गरीबों का मकान हुआ ध्वस्त हो गया। गनीमत रही की मकान में कोई नहीं था। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static