स्वदेशी अपनाने से ही होगा विकसित भारत का संकल्प पूरा- धर्मेंद्र तंवर

punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 07:46 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): आत्मनिर्भर भारत के तहत स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की पहल करने के लिए जिला कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र तंवर ने युवाओं से आह्वान किया है। धर्मेंद्र तंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करना है तो हमें स्वदेशी ही अपनाना होगा। जब हम दूसरों पर अपनी निर्भरता को खत्म करेंगे तभी हम स्वदेशी को अपनाएंगे और भारत को विकसित देश के रूप में विश्व के मानचित्र पर देख पाएंगे। इसी स्वदेशी के सपने को पूरा करने के लिए ही भाजपा कार्यालय गुर कमल पर आत्मनिर्भर भारत, हर- घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी संकल्प अभियान को लेकर सम्मेलन किया गया है। इस सम्मेलन में बादशाहपुर एवं गुड़गांव विधानसभा के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

धर्मेंद्र तंवर ने बताया कि सम्मेलन में में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश सचिव गार्गी कक्कड़, गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा, मेयर राजरानी मल्होत्रा, एन.जी.ओ प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बोधराज सीकरी, पूर्व जिला अध्यक्ष तिलक राज मल्होत्रा, जिला महामंत्री एवं अभियान के जिला संयोजक अजीत यादव, सहित प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, पार्षद, मंडल अध्यक्ष, मंडल पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष, अभियान के मंडल के संयोजक एवं सह-संयोजक व अन्य पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस सम्मेलन में स्वदेशी अपनाने और देश को विकसित देश बनाने के लिए हर व्यक्ति को अपना योगदान देने के लिए अपील की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static