बसई रोड पर सड़क धंसी, रोड के नीचे से जा रही है सीवर की मैन लाइन

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2019 - 12:08 PM (IST)

गुरुग्राम (मोहित कुमार): दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में शुक्रवार शाम हुई ज़ोरदार बारिश शहरवासियों के लिए मुसीबत बन कर आई। जहां कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी रही तो कई जगहों पर सड़को पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए। ऐसी ही तस्वीर शनिवार सुबह बसई इलाके से आई जहां सुबह तकरीबन साढ़े पांच बजे बसई रोड़ पर ईंटो से भरा हुआ एक ट्रक गुजर रहा था तो अचानक सड़क पर एक बड़ा सा गड्ढा हो गया जिसमें अटक कर ट्रक के एक्सल निकल गए।

PunjabKesari, Road, Main Line, Truck, Rain, water, Overflow

गनीमत ये रही कि हादसे में किसी को कोई नुकसान नही हुआ। लेकिन सड़क पर 15 से 20 फ़ीट गहरा गड्ढा हो गया। बताया जा रहा है कि सड़क के नीचे से सीवर की मैन लाइन जा रही है जिसमें ओवरफ्लो होने की वजह से सड़क का कुछ कमज़ोर हिस्सा ढह गया और जब भारी वाहन यहां से गुजरा तो सड़क में गड्ढा हो गया।  सड़क पर हुए इस बड़े से गड्ढे के बाद यातायात बाधित हुआ इसीलिए सड़क पर ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया गया लेकिन नगर निगम का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा जो प्रशासन की लापरवाही दिखाता है।

PunjabKesari, Road, Main Line, Truck, Rain, water, Overflow

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static