2 मिनट पहले कमरे से निकला परिवार, अचानक भरभरा कर नीचे आ गिरी मकान की छत
punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2023 - 02:05 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : फतेहाबाद जिले के टोहाना में शनिवार शाम को शुरू हुई बारिश परिवार के लिए मुसीबत बन गई। टोहाना के गांव रत्ताखेड़ा में रात 10 बजे के करीब एक मकान में कमरे की छत भरभरा कर नीचे आ गिरी।

परिवार के निकलते ही गिर गई छत
गनीमत रही कि मात्र दो मिनट पहले छत गिरने का आभास होने पर पति-पत्नी अपने दोनों बेटों सहित तुरंत बाहर आ गए, जिससे उनकी जान बच गई, लेकिन मलबे में दबकर परिवार का सारा सामान बर्बाद हो गया। तंगहाली में जीवन जी रहे परिवार की हालत अब दयनीय बन गई है।
रत्ताखेड़ा निवासी मनजीत कौर ने बताया कि उसका पति तरसेम सिंह बीमार रहता है। वह मजदूरी करके अपने घर का गुजारा कर रही है। रात को खाना खाकर वह, उसका पति और 2 बच्चे कमरे में सो रहे थे। बेटा मोबाइल चला रहा था और रात करीब साढ़े 10 बजे छत से मिट्टी भरभरा कर गिरने लगी। बेटे ने उन्हें जगाया और वह चारों कमरे से बाहर निकल आए। उनके निकलते ही छत नीचे आ गिरी। छत के मलबे में उनका बेड, पेटी, राशन का सामान, सिलेंडर आदि सारा सामान दबकर नष्ट हो गया। मनजीत ने रोते हुए बताया कि बारिश के दौरान उन्होंने बिनी छत रात गुजारी और दूसरे कमरे की छत भी टपक रही है। मजदूरी से करके उन्होंने यह सारा सामान जोड़ा था, अब दोबारा जुटाने की उनमें हिम्मत नहीं बची।
वहीं मौके पर पहुंचे सरपंच प्रतिनिधि मोहन लाल व पूर्व सरपंच सुरेश कुमार ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को फौरी राहत देने की मांग करते हुए बताया कि छह महीने पहले ही तरसेम सिंह की मां की मौत कैंसर से हुई थी। तब उसके इलाज में उनका सारी बचत राशि खर्च हो गई थी। अब परिवार के पास कुछ नहीं बचा। तरसेम भी बीमार रहता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)