बड़ा हादसा: स्कूल की छत गिरी, 25 बच्चों को आई चोटें, 3 मजदूर भी गंभीर रूप से घायल

punjabkesari.in Thursday, Sep 23, 2021 - 04:14 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत के गन्नौर स्तिथ जीवानंद स्कूल की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में करीब 25 छात्र-छात्राओं को गंभीर चोटें आई हैं, वहीं छत पर काम कर रहे तीन मजदूर भी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घायल अवस्था में सभी छात्र-छात्राओं को सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद कई छात्र-छात्राओं को तो छुट्टी दे दी गई। जबकि गंभीर रूप से घायल कई छात्रों को खानपुर पीजीआई रेफर कर दिया गया।  

PunjabKesari, haryana

गन्नौर में स्तिथ जीवानंद स्कूल की छत बारिश के चलते जर्जर हो गई थी, जिसका निर्माण शुरू करवाया गया था लेकिन स्कूल प्रबंधन ने इसके बावजूद छात्र-छात्राओं को क्लास में पढ़ने के लिए बिठा दिया। इसी बाच आज छत अचानक से ढह गई जिसमें करीब 25 से 30 छात्र छात्राओं को गंभीर चोटें आई और छत का निर्माण कार्य कर रहे तीन मजदूर भी गंभीर रूप से घायल हो गए।  

PunjabKesari, haryana

इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद गन्नौर एसडीएम सुरेंद्र दून और पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीएम सुरेंद्र दून ने बताया कि इस पूरे हादसे की प्रशासनिक जांच करवाई जाएगी आखिरकार लापरवाही किसकी है। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static