तेज रफ्तार का कहर: स्कूल बस को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बची मासूमों की जान
punjabkesari.in Friday, May 13, 2022 - 11:55 AM (IST)

सोनीपत (सन्नी) : सोनीपत के नेशनल हाईवे-44 पर फिर तेज़ रफ़्तार का कहर देखने को मिला। जहां बहालगढ़ के पास स्थित रुकमणी देवी स्कूल के सामने बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके बाद स्कूल बस में सवार 30 बच्चों में से 12 बच्चों को चोट लग गई। जिनमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया है और जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी ऋषि कांत ने बताया कि मामले में गहनता से जांच जारी है। मामले में अगर बस चालक की गलती पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। ट्रक चालक और ट्रक को हिरासत में ले लिया गया है। सभी बच्चों की हालत फिलहाल डॉक्टरों ने ठीक बताई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए रवाना होंगे: ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, आतंकवाद रोधी उपायों पर करेंगे चर्चा
