तेज अांधी ने बढ़ाई राहगीरों की परेशानी, सैकड़ों पेड़ गिरने से लगा लंबा जाम (VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 12:26 PM (IST)

भिवानी(अशोक भारद्वाज): गतदिवस भिवानी में रात को हुई झमाझम बारिश व तेज अांधी से लोगों की परेशानी बढ़ा दी, जिसके चलते सड़कों पर सैंकड़ों पेड़ गिर गए और अावाजाही का रास्ता पूरी तरह से बाधित हो गया।  सड़कों पर फसे राहगीरों ने बताया कि वे रात करीब 3 बजे से यहां फसे हैं। अांधी के कारण पेड़ सड़क पर गिरने से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. वहीं अभी तक ट्राफिक कंट्रोल द्वारा अभी तक कोई सुविधा नही दी गई है, जिसके चलते रात 3 बजे से पेरशान लोगों ने खुद ही सड़कों को सुगम बनाना शुरु कर दिया। 
PunjabKesari
गौरतलब है कि देर रात्रि से भिवानी में बदलवाई रही और इसके बाद तेज हवा और बारिश हुई। जिससे आम जीवन अस्त व्यस्त रहा है और तेज आंधी के कारण कई स्थानों पर ट्रेफिक जाम हो गई। हालांकि कोई बड़ी घटना नही हुई।
PunjabKesari
वही बारिश से किसानों को कुछ हद तक फायदा भी हुआ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static