बस का स्टेयरिंग थाम सीमा ने पुरुष एकाधिकार को दी चुनौती

punjabkesari.in Friday, Nov 30, 2018 - 10:10 AM (IST)

हिसार(योगेंद्र): सीखने का जज्बा हो और कुछ करने की तमन्ना हो, तो इस जहां में कुछ भी असंभव नहीं है। ऐसा ही एक उदाहरण बरवाला के गांव गुराना वासी सीमा ग्रेवाल ने समाज में पेश करते हुए बस का स्टेयरिंग थाम कर पेश किया है। सीमा हरियाणा रोडवेज की कार्यशाला में 37 दिन की बस चलाने की ट्रेनिंग ले रही हैं। एक माह बाद उनका हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसैंस बन जाएगा। इसके बाद वह पुरुषों के एकाधिकार वाले हैवी वाहन चलाने के क्षेत्र में उन्हें चुनौती देती नजर आएगी।

अभी तक हैवी वाहन चलाने के क्षेत्र में पुरुषों का ही कब्जा है लेकिन सीमा गे्रवाल ने इसमें सेंध लगाते हुए दूसरी लड़कियों के लिए भी इस क्षेत्र में एंट्री का रास्ता खोल दिया है। अब हरियाणा में भी लड़कियां बस चलाते नजर आएंगी। सीमा 9 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक हरियाणा रोडवेज की कार्यशाला में बस चलाने की ट्रेनिंग ले रही है। इसके बाद हैवी व्हीकल ड्राइविंग का लाइसैंस हासिल कर वह हरियाणा की सड़कों पर बस दौड़ाते नजर आएंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static