कांग्रेसी नेताओं के बयान ही उन्हें गर्त में ले जाएगी : प्रवीण अत्रेय

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 10:49 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हाल ही में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान द्वारा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लेकर दिए गए बयान को डीआईजीपीआर विभाग से जुड़े मीडिया सेक्रेटरी प्रवीण अत्रेय ने कांग्रेस को गर्त में ले जाने वाला बताया है। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक ही उल्लू काफी है बर्बाद ए गुलिस्तां करने को, हर शख्स पर उल्लू बैठा है अंजाम ए गुलिस्ता क्या होगा। अत्रेय के अनुसार सार्वजनिक मंच से कांग्रेसी नेता सुरजेवाला ने भाजपा को वोट देने वालों को राक्षस बताने के बाद अब उदयभान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के सर्वश्रेष्ठ लोकप्रियता वाले नेता नरेंद्र मोदी जो आज विश्व के सबसे बड़े नेता हैं, जिसका सम्मान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है, उनके लिए ऐसे हल्के शब्दो का प्रयोग किया, प्रदेश की पौने तीन करोड़ जनता को परिवार मानकर हरियाणा एक हरियाणवी एक के नारे को चरितार्थ करने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल जो विकास पुरुष हैं, जिस मुख्यमंत्री की सौम्यता को विरोधी भी मानते हैं, उन पर इस प्रकार की टिप्पणियां करना उनकी मनोदशा को साबित करता है। कांग्रेस पार्टी के नेता प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की लोकप्रियता से बौखलाए हुए हैं और इस बौखलाहट के कारण ऐसे बयान दे रहे हैं।

जिस सम्मान के लिए वीरेंद्र डूमरखा सालों साल कांग्रेस में लड़ते रहे, वह भाजपा ने उन्हें दिया :अत्रेय

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा वरिष्ठ नेता चौ0 वीरेंद्र डूमरखा द्वारा की जाने वाली रैली तथा उन पर कांग्रेस में जाने का कार्यकर्ताओं के दबाव संबंधित सवाल पर अत्रेय ने कहा कि अक्सर कार्यकर्ता मिलकर अपने विचार और मत नेताओं को देते रहते हैं। लेकिन फैसला नेता का होता है कि उनके तथा कार्यकर्ताओं के हक में क्या है। वीरेंद्र डूमरखा बेहतर निर्णय करने वाले नेता हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा में आने के बाद उन्हें राज्यसभा सदस्य फिर केंद्रीय मंत्री बनाया गया। उनकी धर्मपत्नी को विधायक और पुत्र को लोकसभा सांसद बनाया गया। जिस सम्मान के लिए कांग्रेस में वह सालों साल लड़ते रहे, भाजपा ने उन्हें दिया। भाजपा को वह खूब समझते हैं, वह भाजपा के बड़े नेता हैं और मेरे अनुसार वह भाजपा में रहकर भाजपा को मजबूत करने का ही काम करेंगे।

 

 

किसान मसीहा चौ0 देवीलाल के सम्मान में कोई भी जयंती मनाए यह अच्छी बात है :अत्रेय

 

देवीलाल जयंती को लेकर इनेलो और जजपा के अलग-अलग कार्यक्रमों पर बोलते हुए अत्रेय ने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल चौधरी देवीलाल की जयंती पर हर वर्ष 25 सितंबर को रैली करती आई है और दोनों दल इनेलो और जजपा चौ0 देवीलाल की विरासत को आगे बढ़ने का दम भरते हैं इसलिए दोनों ने अलग-अलग कार्यक्रम किए। किसानों के बड़े नेता चौ0 देवीलाल को सम्मान देने के लिए उनकी जयंती मनाया जाना बहुत अच्छी बात है जो भी दल या नेता ऐसा करता है, यह बेहतर बात है।

हमारे किसानों के हक में सबसे सार्थक लड़ाई लड़ने वाले मुख्यमंत्री हैं मनोहर लाल : अत्रेय

एसवाईएल के पानी को लेकर अत्रेय ने सबसे प्रभावी लड़ाई मुख्यमंत्री मनोहर लाल की बताई है। उन्होंने कहा कि 2002 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा हरियाणा के हक में पानी की तस्दीक के बाद पंजाब सरकार ने विधानसभा में जल समझौते रद्द किए, तब यह विषय प्रेसिडेंट रिफरेंस के लिए जाता है और राष्ट्रपति उसे सुप्रीम कोर्ट की पीठ के पास भेज देते हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा उस दौरान 10 साल तक मुख्यमंत्री रहे, लेकिन उन्होंने एक कदम भी आगे नहीं बढ़ाया। उनके द्वारा कोई प्रयास नहीं किया गया। 2014 में मनोहर लाल ने सरकार बनाने के बाद गंभीरता दिखाते हुए 2015 को केंद्र को चिट्ठी लिखकर अर्ली हियरिंग का निवेदन भेजा। केंद्र सरकार ने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में निवेदन किया जो कि 2016 में फिर सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के हक में तस्दीक की। मुख्यमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट में दरखास्त लगाई और अपने आदेशों की पालना की अपील की। लगातार पंजाब के नेता खुद केजरीवाल समेत हरियाणा को एक बूंद पानी नहीं देने संबंधित बयान देते रहे। जबकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसके लिए सार्थक प्रयास हमेशा किए हैं। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static