शिक्षिका ने प्रिंसीपल पर लगाए भेदभाव के आरोप, भिजवाया लीगल नोटिस

punjabkesari.in Sunday, Jun 05, 2022 - 10:35 AM (IST)

रोहतक : राजकीय कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल रूड़की गांव की हिंदी शिक्षिका डा. सुशील कुमारी ने स्कूल की प्रधानाचार्या पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए न्यायालय में याचिका दायर की है। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी, जिला उपायुक्त व डायरैक्टर सैक्रेटरी स्कूल शिक्षा विभाग पंचकूला को वकील जयपाल सिंह के माध्यम से लीगल नोटिस भेजा है। हिंदी की शिक्षिका डा. सुशील कुमारी ने पिं्रसीपल गीता देवी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रिंसीपल उसके साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार कर रही है। उन्होंने अगस्त 2019 में स्कूल को ज्वाइन किया और बोर्ड की कक्षा का 100 प्रतिशत परिणाम दिया। उसकी कक्षा के 18 छात्रों ने मैरिट हासिल की।
 
प्रिंसीपल के कहने पर उन्होंने 51 हजार रुपए खर्च कर स्कूल में एक स्टेज भी बनवाई। बावजूद इसके पिं्रसीपल ने उनकी ए.सी.आर. में कम नम्बर लगाए है, जबकि जिन शिक्षकों का बोर्ड में परीक्षा परिणाम कम रहा। जिनकी परफोरमैंस कम रही, उनके ए.सी.आर. में उनसे अधिक नम्बर लगाए गए हैं, जो उनके साथ अन्याय है। इस भेदभाव को लेकर उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की, लेकिन उन्होंने ए.सी.आर. में कोई सुधार नहीं किया। विवश होकर उन्होंने न्यायालय की शरण ली है और लीगल नोटिस भिजवाया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static