विधायक-सीएमओ के विवाद की जांच करने चंडीगढ़ से कैथल पहुंची टीम

punjabkesari.in Friday, Oct 16, 2020 - 08:41 PM (IST)

कैथल (सुखविन्द्र सैनी): कैथल विधायक लीलाराम और सीएमओ जयभगवान विवाद के चलते आज 3 डायरेक्टरों की एक टीम चंडीगढ़ से जांच के लिए कैथल पहुंची। टीम में डॉ. वंदना, डॉ. बीके राजौरा व डॉ. अश्रुदीन शामिल थे, जिन्होंने पहले गुहला में जाकर मिली शिकायत की जांच की। उसके बाद टीम कैथल सीएमओ ऑफिस पहुंची और सभी पहलुओं पर जांच की। डॉ ओमप्रकाश ने बताया कि चंडीगढ़ से एक जांच टीम आई थी, टीम ने गुहला व कैथल से मिली शिकायतों पर जांच की है।

गौरतलब है कि विधायक लीलाराम ने सीएमओ की स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को शिकायत की थी कि आउट सोर्सिंग की भर्तियों में सीएमओ जयभगवान ने गड़बड़ी की है। इसके बाद मेडिकल एसोसिएशन ने सभी आरोपों की निराधार बताया था और मुख्यमंत्री की जांच के लिए पत्र लिखा था। जिसके बाद दो ऑडियो क्लिप भी वायरल हुई थी, फिर मामला गरमा गया था। अब चंडीगढ़ से मामले की जांच के लिए टीम पहुंची।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static