अजब-गजब: चोर ने लौटाई कोरोना वैक्सीन, कागज में नोट भी लिखकर छोड़ा
punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 07:06 PM (IST)

जींद (अनिल कुमार): हरियाणा के जींद में सरकारी अस्पताल से चोरी हुई वैक्सीन मिल गई है। जिस चोर ने वैक्सीन को चुराया था कि उसने खुद ही उसे सिविल लाइन थाना के पास रख दिया और साथ में नोट भी छोड़ गया। चोर ने नोट में लिखा कि सॉरी पता नहीं था कोरोना की दवाई है। यह जानकारी डीएसपी जितेंद्र ने प्रेस वार्ता कर दी।
वीरवार सुबह जब स्टाफ अस्पताल में आया तो स्टोर का सारा समान बिखरा मिला। सारे ताले टूटे मिले। इस पर जब स्टाफ द्वारा जांच की गई तो वैक्सीन की 1710 डोज गायब मिली। जिनमें से कोविशील्ड की 1270 और कोवैक्सीन की 440 डोज शामिल थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)