छीना झपटी करने वाले गैंग के दो आरोपी काबू, नशे की पूर्ति के लिए देते थे ऐसी वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Thursday, Jan 21, 2021 - 04:24 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना सीआईए पुलिस ने एक बड़ी सफलता को हासिल करते हुए छीना झपटी करने वाले गैंग के दो आरोपियों को काबू किया है। पुलिस ने उनके पास से एक पिस्तौल व एक लोहे की रॉड भी बरामद की है। बता दें कि टोहाना शहर में पिछले दिनों से छीना चपटी की वारदातें लगातार हो रही थी। इनका निशाना मुख्य तौर पर अकेले जा रही महिलाएं होती थी जिनसे यह पर्स छीन लेते थे। 

जानकारी देते हुए डीएसपी वीरम सिंह ने बताया है कि पकड़े गए आरोपियों ने टोहाना में 5 छीना झपटी की वारदातों को अंजाम दिया था। इनके द्वारा की गई अलग-अलग वारदात में इन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं से उनके पर्स छीन लिए थे जिसमें महिलाओं की नकदी व जेवरात तथा उनका फोन शामिल है। दोनों आरोपियों की पहचान गांव कालवान के विक्रम और राम मेहर के रूप में हुई हैं। डीएसपी ने बताया कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं जो नशे की पूर्ति के लिए ऐसी वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने मौके से आरोपियों से बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल, पिस्तौल व लोहे का सरिया बरामद किया हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static