जनता रसोई में अपनी गुल्लक लेकर पहुंची नन्ही पीहू, लोगों की आंखें हुई नम, बोली...

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2020 - 01:10 PM (IST)

सिवानी मंडी (पोपली) : कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाऊन में जहां आम और गरीब आदमी को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं क्षेत्र में कोई भूखा न रहे, इसको लेकर समाजसेवी लोगों की कमी भी नहीं है। सिवानी में भी आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर अनेक प्रकार के लंगर व अन्य सेवाएं चला रखी हैं जिसमें दानी सज्जन अपना-अपना सहयोग कर रहे हैं।

इसी बीच शहर की पंजाबी धर्मशाला में चलाई जा रही जनता रसोई में शुक्रवार की सायं एक नन्ही बेटी अपनी गुल्लक लेकर पहुंच गई। पिता के साथ आई नन्ही पीहू ने कोरोना वायरस को लेकर चलाए जा रहे लंगर में अपनी पूरी गुल्लक ही दान कर दी। घटना ने उपस्थित सभी लोगों की सोचने पर मजबूर कर दिया और इस को लेकर सिवानी में पूरा दिन चर्चा का विषय बना रहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static