आईपीएल मैच में युवक ने हारा लाखों रुपए, पत्नी से छिपाने के लिए रच डाली झूठी लूट की कहानी
punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2023 - 08:44 PM (IST)

रोहतक: आईपीएल मैट में 1.20 लाख हारने के बाद युवक ने पत्नी को मामले के बारे में पता नहीं चले, इसलिए लूट की झूठ कहानी रच डाली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पर मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है।
बता दें कि यूपी के बिजनौर के गांव हमीरपुर हाल में नेहरू कॉलोनी निवासी इमरान कुलर का घास बेचने का काम करता है, जिससे वह 1 लाख 20 हजार रुपए कमाया था। वह आईपीएल मैच के दौरान सारे पैसे हार गया। जिसके बाद वह अपने भाई के कहने के कहने पर दूसरे व्यक्ति से 1 लाख रुपए उधार मांग लिया और उन पैसों को बैंक में जाने के जमा करने के लिए बैंक में चला गया। वहीं पैसा जमा करते समय मशीन फंस गया। इस दौरान बैंक कर्मचारी ने कहा कि मशीन की गड़बड़ी की वजह से पैसे फंस गए है। एक से दिन में खाते में पहुंच जाएगा। जिसके बाद युवक वह वापस आते समय झूठी कहानी रचने के लिए ब्लेड से अपना हाथ काट लिया और अस्पताल में भर्ती हो गया। उसने पुलिस को इस बारे में झूठी शिकायत दी। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि वह पैसे आईपीएल में हार गया है। साथ ही पत्नी से वारदात छिपाने के लिए झूठी कहानी रच डाली। पुलिस ने पूछताछ के बाद दर्ज मामले को रद्द कर दिया। साथ ही उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 182 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)