हरियाणा सीएम आवास के बाहर युवक ने निगला जहर, अस्पताल में हालत गंभीर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 04:04 PM (IST)

चंडीगढ (ब्यूरो): बुधवार को हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल के आवास के बाहर उस बक्त अफरा-तफरी मच गई जब मानसिक रुप से परेशान एक युवक  ने अचानक जहर खा लिया। घटना का पता लगते ही वहां मौजूद लोगों ने युवक को सेक्‍टर-16 अस्‍पताल में भर्ती कराया जहा उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। युवक की पहचान चरखी दादरी के गांव इमलोटा निवासी के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार युवक ने अपनी शिकायत सीएम विंडो पर दे रखी थी और उस पर कोई कार्रवाई नहीं होने से परेशान था। पीड़ित युवक का नाम उनका नाम नेत्रपाल बताया जा रहा है और उसका आरोप था कि उसकी पत्‍नी के उसके भाई से अवैध संबंध है।  जिसके लिए उसने पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन उस पर ध्‍यान नहीं दिया। जिसकी शिकायत उसने सीएम विंडो पर भी डाली। लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर वह मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल से मिलने बुधवार को चंड़ीगढ़ आ गया और यहां आवास के बाहर आत्महत्या करने की कोशिश की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static