युवक ने क्लीनर सुपरवाइजर को चलती ट्रेन पर दिया धक्का, कर्मचारी की कट गई बाईं बाजू
punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2022 - 12:59 AM (IST)

अंबाला(अमन): अंबाला छावनी से एक दिल दहला देने वाली घटना मामला सामने आया है। जहां देर रात मानसिक रूप से बीमार अजित नामक व्यक्ति ने क्लीनर सुपरवाइजर को चलती ट्रेन पर धक्का दे दिया। इस दौरान वह बचने का कोशिश का किया तो अजित ने उसे दोबारा धक्का दे दिया। जिससे सुपरवाइजर की बाईं बांह कट गई। उसका इलाज चंडीगढ़ पीजीआई में चल रहा है। आरोपी अजीत को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया है, लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि आखिर वह किस वजह से वारदात को अंजाम दिया।
इस मामले की जानकारी देते हुए जीआरपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि रात को करीब 12:15 एक सफाई कर्मचारी को एक व्यक्ति ने धक्का दे दिया था। जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं एसएचओ ने इस दौरान बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी अजित मानसिक रूप से परेशान नहीं है वो सिर्फ नाटक कर रहा था। मेडिकल रिपोर्टस में सब कुछ फिट आया है। आरोपी अजित पर मुकदमा दर्ज कर जेल में भेज दिया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)