गुरुद्वारे में चोरी के मामले का हुआ पर्दाफाश, अवैध हथियार के साथ एक आरोपी काबू

punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2023 - 03:48 PM (IST)

अंबाला(अमन): अंबाला में गुरुद्वारे में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके कब्जे से अवैध असलहा बरामद हुई है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बता दें कि शहर के गुरुद्वारे में हौसला बुलंद चोरों ने सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। उनकी पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें साफ नजर आ रहा है कि किस तरह से जूते पहनकर वह चोरी कर रहे हैं। वह गुरु ग्रंथ साहिब के पास रखी कृपाण से गुल्लक को तोड़ने की कोशिश कर रहे है। ऐसे अपराध करने वाले लोगों का कोई जाति और धर्म नहीं होता है। ये लोग यह भी नहीं सोचते है कि वह कौन सा अपराध कर रहे है।  

इस मामले में डीएसपी अनिल कुमार का कहना है कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।उस पर आर्म्स एक्ट के तहत और चोरी की धारा लगाकर कर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मामले को लेकर गहनता से जांच भी की जाएगी। 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)       

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static