पीपली में किसानों पर कोई लाठी चार्ज नहीं हुआ है, इसे केवल कांग्रेस ही कह रही है: कंवर पाल गुज्जर

punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2020 - 12:21 PM (IST)

चंडीगढ़( चंद्र शेखर धरणी): बीजेपी के एक कदवार मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने कहा है की पीपली में किसानों पर कोई लाठी चार्ज नहीं हुआ है ,इसे केवल कांग्रेस ही कह रही है। इससे पहले गृह मंत्री अनिल विज भी कह चुकें हैं की कोई लाठीचार्ज नहीं हुआ। जे जी पी की राय इस पर अलग है । जे जी पी की सीनियर नेता दिग्विजय चौटाला कहतें है की लाठी चार्ज में घायलों को वह  मिलें हैं । लाठी चार्ज करने वाले सिविल  कौन थे की शिनाख्त होनी चाहिए व् जांच होनी चाहिए। डिप्टी सी एम् भी इस मामले में पहले निंदा कर चुकें हैं व सीएम को मिल रोष जाहिर कर जांच की बात कर चुकें हैं। पीपली लाठीचार्ज को लेकर सत्ता में चल रहे दो गठबंधन के दल अलग-अलग किनारे पर खड़े नजर आ रहें हैं । इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से त्यागपत्र की मांग करने पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा  की कहा की  यदि दुष्यंत सत्ता छोड़ेंगे, तो हुड्डा किसानों को लूटेगा |

'सरकार के साथ मिलकर किसानों की लड़ाई दुष्यंत लड़ेंगे'। दिग्विजय चौटाला ने कहा की किसानों पर लाठीचार्ज की घटना की जांचःहोगी | लाठी चार्ज करने वाले सिविल में लोग कौन थे की जांच जरूरी है। किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों पर विश्वास करें। दिग्विजय चौटाला ने कहा की कांग्रेस व् हुड्डा ने किसानों का कितना भला  वाड्रा के साथ मिल कर किया है । यह सब को पता है।  कुरुक्षेत्र में वह पुलिस की लाठी से घायल किसानों व् नथा राम को मिल कर आएं हैं,उनको मल्टीपल फ्रेक्चर हुए हैं। मैंने किसानों से माफ़ी मांगी है । लाठी किसने चलाई का पता लगना चाहिए |

आपसी भरोसे में सरकार चलती है । डिप्टी  सी एम् चौटाला व  सीएम मनोहरलाल में विश्वाश अडिग है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने किसानो पर हुए पिपली में लाठीचार्ज को सीरे से नाकारते हुए कहा कि कुछ भी ऐसा पिपली में नही हुआ उल्टा इस काम को कांग्रेस शुरू से ही हवर देती आ रही है जबकि इस मामले में शैल्जा ने तो अपना संतुलन ही खो दिया है और सुरजेवाला की जुबान पर भी कोई लगाम नही है। 

गुज्जर ने कहा की किसनों का अंदोलन अब नेताओ की जुबानी जंग का मैदान बन गया है रोजाना कोई न कोई नेता अपने अपने तर्क मीडिया के सामने रख रहा है। किसानों का यह अंदोलन कांग्रेस की ही देन है यहा तक कि पिपली में भी जो कुछ हुआ वह सब कांग्रेस का ही देन है और जिसकी अध्यादेश की बात शैल्जा कर रही है क्या वह कानून की धज्जिया नहीं उडा रही हक्या वह लोगो को बरगलाने का काम नही कर रही है जबकि सुरजेवाला की तो जुबान पर अपनीर ही लगाम नही है हालाकि उन्होंने किसानों के बिल को लेकर कहा कि कुछ दिनों के बाद जब मंडिया खुल जाएंगी उसके बाद सब कुछ साफ हो ही जाएगाय़ इस बिल का क्या नुकसान है शिक्षा मंत्री ने इस अध्यादेश को लेकर कहा कि यह किसानों के हित का है लेकिन कांग्रेस के लोग इसे किसानों को समझने नही दे रहे|
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static