रेलवे ट्रैक पर एक युवक और अधेड़ का शव मिलने से मचा हड़कंप, जीआरपी पुलिस मृतकों की पहचान में जुटी
punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2023 - 09:34 PM (IST)

रेवाड़ी: शहर में बठिंडा रेल मार्ग पर रविवार की रात सुधराना के निकट ट्रेनों की चपेट आने से एक युवक और अधेड़ की मौत हो गई। वहीं दोनों के शव रेल लाइन पर पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात कोसली व सुधराना के बीच हिसार की ओर एक रेलवे फाटक के निकट करीब 25 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। इसके कुछ दूरी पर दूसरे रेलवे ट्रैक पर अधेड़ का शव बरामद हुआ। इस घटना की सूचना मिलने के बाद जीआरपी चरखी दादरी ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया। पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)