खेत में सड़ी गली अवस्था में शव मिलने से मचा हड़कंप, मामले की जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2023 - 04:48 PM (IST)

करनाल: शहर के जुंडला में एक व्यक्ति सड़ी गली अवस्था में खेत में शव मिलने से सनसनी फैल गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंच गई। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दें कि सुबह गेहूं के खेत में काम करने के लिए एक व्यक्ति पहुंचा था, जैसे ही वह और आगे बढ़ा तो देखा कि वहां एक लाश पड़ी हुई है। उसने तुरंत ही इसकी सूचना खेत मालिक दिया। शव दो से तीन पुराना बताया जा रहा हैं। उस पर कीड़े-मकोड़े चल रह थे। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)