बैंक का सायरन बजने पर मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस

punjabkesari.in Friday, Jul 29, 2022 - 09:21 AM (IST)

गन्नौर : नगरपालिका रोड स्थित पंजाब नैशनल बैंक का सायरन बजने से हड़कंप मच गया। सायरन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक कर्मियों को बुलाकर सायरन बंद कराया। पंजाब नैशनल बैंक की गन्नौर शाखा पर ताला लटका हुआ था। सुबह करीब 4 बजे अचानक बैंक का सायरन बज उठा।

सायरन बजने की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह इसकी सूचना बैंक कर्मियों को दी। बैंक कर्मी मौके पर पहुंच गए और बैंक का ताला खोल कर सायरन बंद किया। पुलिस ने बैंक परिसर में छानबीन की, लेकिन कुछ नहीं मिला। फील्ड ऑफिसर ने बताया कि बारिश के दिनों में पानी गिरने और चूहों द्वारा छेड़छाड़ करने पर सायरन बज गया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static