जब धू-धू कर अचानक जलने लगी गाड़ियां..लोगों में मचा गया हड़कंप
punjabkesari.in Tuesday, Apr 05, 2022 - 03:26 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण): बहादुरगढ़ के नजफगढ़ रोड पर आस्था अस्पताल के पास उस समय लोगों में हड़कंप मच गया जब लोगों ने दो गाड़ियों में आग लगी देखी। आग लगते ही गाड़ियां धू-धू कर जलने लगी और कुछ देर बाद ही दोनों गाड़ियां पूरी तरह जलकर राख हो गई।
बताया जा रहा है कि जहां दोनों गाड़ियां खड़ी हुई थी। वहां काफी मात्रा में एक प्लाट के अंदर कूड़ा करकट पड़ा हुआ था। और इस कूड़े में ही किसी ने आग लगाई थी। इसी आग के कारण दोनों गाड़ियां भी जलकर राख हो गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, तब तक गाड़ियां पूरी तरह से जलकर राख हो गई थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)