किल्लत: खाद को लेकर मचा कोहराम, किसानों ने जमकर काटा बवाल, मिला आश्वासन

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 06:37 PM (IST)

चरखी दादरी (नरेन्द्र मंडोला): चरखी दादरी में खाद को लेकर किसानों ने आज जमकर बवाल काटा। उसके बाद किसानों ने शहर भर में प्रदर्शन किया और जिला उपायुक्त कार्यालय के सामने बैठ कर नारेबाजी की। पिछले 10 दिनों से खाद की किल्लत जारी है और किसान अलसुबह खाद लेने के लिए पहुंचे, लेकिन पूरे दिन लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रही। 2 दिन पहले डीसी के आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म किया गया था लेकिन 2 दिन के बाद आज भी किसानों को खाद नहीं मिली। डीडीए अधिकारी ने कल का आश्वासन दिया है।

किसानों ने बताया कि सरसो की बिजाई का टाइम निकला जा रहा है, जिससे किसान परेशान हैं। सुबह ही किसान खाद लेने के लिए भारी संख्या में दादरी मंडी में पहुंच रहे हैं और लंबी-लंबी लाइनें लगाकर खाद का इंतजार पिछले 10 दिनों से कर रहे हैं। वहीं डीडीए अधिकारी ने बताया कि किसानों की समस्या का समाधान कल तक हो जाएगा, उन्हें डीएपी खाद दे दी जाएगी।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static