मरीज को मिली नई जिंदगी: आंत में हो चुके थे 3 छेद, डॉक्टरों ने अपेंडिक्स ऑपरेशन कर बचाई जान

punjabkesari.in Thursday, Jan 06, 2022 - 03:16 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): अंबाला शहर नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने एक मरीज का अपेंडिक्स ऑपेरशन कर उसकी जान बचाई है। डॉक्टरों के अनुसार, जब मरीज अस्पताल में भर्ती हुआ था तो उसका अपेंडिक्स सूजन के कारण फट चुका था। मरीज के आंत में भी 3 छेद हो चुके थे। 2 घंटे चले इस ऑपरेशन में मरीज का अपेंडिक्स निकाल कर पेट की सफाई की गई। अंबाला शहर में ऐसे उम्रदराज सीरियस हालात के मरीज का यह पहला ऑपेरशन है। वहीं मरीज ने बताया कि गरीबी के कारण वह डॉक्टरों के रेफर करने के बावजूद इलाज करवाने पीजीआई नहीं जा सका, लेकिन अब वह बिल्कुल स्वस्थ है क्योंकि यहां के डॉक्टरों ने उसे नया जीवनदान दिया है।

दरअसल, 45 वर्षीय सतीश कुमार 22 दिसंबर को अंबाला के नागरिक अस्पताल में एमरजेंसी हालात में पहुंचा। डॉक्टरों ने अपेंडिक्स में सूजन और सतीश की हालात को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन आर्थिक हालात ठीक नहीं होने से मरीज कहीं इलाज करवाने नहीं जा पाया। जिसके बाद 25 दिसंबर को डॉक्टरों ने अंबाला नागरिक अस्पताल में ही उसका ऑपेरशन करने का फैसला किया।

PunjabKesari, haryana

ऑपेरशन करने वाले डॉ. अंकुश ने बताया कि उस समय सतीश की स्थिति बहुत खराब थी, क्योंकि अल्ट्रासाउंड करवाने पर पता चला कि अपेंडिक्स सूजन होने के कारण बिल्कुल फट चुका था। जिसके बाद उसका ऑपेरशन कर अपेंडिक्स निकाला गया। उन्होंने बताया कि ऑपेरशन करते समय काफी दिक्कतें सामने आई क्योंकि मरीज के आंत में भी कई सुराख हो चुके थे। अब मरीज बिल्कुल स्वस्थ है, साथ ही उन्होंने बताया कि अंबाला सरकारी अस्पताल में इतनी उम्र के सीरियस हालात के मरीज का यह पहला अपेंडिक्स ऑपेरशन हुआ है।

PunjabKesari, haryana

मरीज सतीश अब बिल्कुल स्वस्थ है। सतीश ने बताया कि गरीबी के कारण वह इलाज करवाने पीजीआई या अन्य किसी प्राइवेट अस्पताल नहीं जा सका। जब वह सरकारी अस्पताल में आया था तो उसकी हालात बहुत खराब थी लेकिन अब डॉक्टरों ने उसे एक नई जिंदगी दी है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Related News

static