सार्वजनिक स्थलों पर नहीं लगेगा जाम, पुलिस ने बनाई क्विक रिलीफ टीम
punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 10:23 AM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : हरियाणा के यमुनानगर जिले में बार-बार लगने वाले जाम से अब लोगों को छुटकारा मिलेगा। जहां पहले से विभिन्न क्षेत्रों में राइडर बाइक्स थे, अब क्विक रिलीफ टीम वाले बाइक्स भी विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर मौजूद रहेंगे। अगर कहीं कोई जाम लगने की स्थिति बनती है तो तुरंत यह टीम वहां पहुंचकर जाम की स्थिति को दूर करेगी।
डीएसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि इस स्पेशल टीम की तैनाती 24 घंटे सार्वजनिक स्थलों पर रहेगी। उन्होंने बताया कि टीम जाम वाली स्थिति पर कुछ ही मिनटों में पहुंचेगी। और सड़क को क्लियर कराएगी। उन्होंने कहा कि यह टीम यमुनानगर पुलिस कंट्रोल रूम के साथ-साथ 112 नंबर से भी अटैच रहेगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)