Haryana: इन कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, मिलेगा 15 हजार रुपये का अतिरिक्त भत्ता

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 09:58 AM (IST)

हरियाणा डेस्क: हरियाणा के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो गई है। दरअसल विकसित भारत-2047 के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए हरियाणा ने प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना के तहत रोजगार सृजन में देश के बड़े राज्यों को पीछे छोड़कर चौथा स्थान हासिल कर लिया है। इस योजना के तहत देशभर में 3.5 करोड़ नए रोजगार सृजित करने और 1 लाख करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है।

इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ 

जिन नए कर्मचारियों का ईपीएफओ (EPFO) रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त, 2025 से 31 जुलाई, 2027 के बीच हुआ हो और उनका मासिक वेतन 1 लाख रुपये से कम हो। ऐसे कर्मचारी को 15,000 रुपये तक की राशि ‘कर्मचारी भविष्य निधि’ में दो किस्तों में अतिरिक्त भत्ते के रूप में मिलेगी। दूसरी किस्त वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम से जुड़ी होगी। 

वहीं इस सफलता को आगे बढ़ाने और योजना की जागरूकता बढ़ाने के लिए हरियाणा श्रम तथा युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग के प्रधान सचिव राजीव रंजन की अध्यक्षता में पंचकूला के कौशल भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में तकनीकी शिक्षा, उच्चतर शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ आईटीआई के प्रधानाचार्यों ने भाग लिया, ताकि राज्यभर में रोजगार मेलों के माध्यम से योजना को और अधिक लोगों तक पहुंचाया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static