Haryana: किसानों के लिए Good News, इस बार गेहूं के बीज पर मिलेगी अधिक Subsidy
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 09:55 AM (IST)
हरियाणा डेस्क : हरियाणा में रबी की फसलों की बुवाई का काम शुरू हो गया है। इस सीजन में गेहूं की अच्छी उपज के लिए उच्च गुणवत्ता वाले बीजों का उपयोग होता है। किसानों की लागत कम करने और उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इस बार गेहूं के बीज पर सब्सिडी बढ़ाई जाएगी।
किसानों के लिए खुशखबरी
बताया जा रहा है कि अब किसानों को प्रति क्विंटल बीज पर पहले की तुलना में अधिक आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इससे किसानों को बीज खरीदने में आसानी होगी। अब किसानों को गेहूं के बीज पर मिलने वाली सब्सिडी 1000 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 1075 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)